Chaibasa. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से झारखंड पुलिस को राज्य में शेष बचे नक्सलियों के सफाये का टास्क दिया गया है. मंत्रालय की ओर से झारखंड पुलिस को बताया गया कि नक्सलियों के सफाये के लिए प्लान बनाने की आवश्यकता है.

इसके लिए मंत्रालय की ओर से झारखंड पुलिस को कुछ सुझाव भी दिये गये हैं. इसमें बताया गया है कि नक्सलियों के सफाये के लिए वैसे लोगों को चिह्नित करने की आवश्यकता है, जो नक्सलियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाने का काम करते हैं. इसके अलावा नक्सल से जुड़े केस में विशेष अनुसंधान के लिए डेडिकेटेड यूनिट तैयार करने को कहा, ताकि बेहतर अनुसंधान सुनिश्चित किया जा सके.

इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे लोगों से नक्सलियों को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर बल दिया गया. नक्सलियों के सफाये के लिए जिला स्तर पर तैयार योजना के बारे में भी रिपोर्ट मांगी गयी है. पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच द्वारा सात अक्तूबर 2024 तक की तैयार रिपोर्ट के अनुसार चिह्नित 66 नक्सली और उग्रवादी फरार हैं. इन पर इनाम की घोषणा भी की गयी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version