Chaibasa :- चाईबासा के अनुमंडल कार्यालय के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई पूर्ण बहुमत की झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राजनीतिक विरोधियों के विरुद्ध देश की संवैधानिक संस्थाओं का राजनीति इस्तेमाल करने के खिलाफ यूपीए महागठबंधन का एक दिवसीय धरना दिया गया.

 

इस धरना कार्यक्रम में झारखंड सरकार की महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, विधायक सुखराम उराव, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दीपक बिरवा के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.

 

 

विधायकों ने धरना के माध्यम से केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. झारखंड सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं आगामी 7 नवंबर को राजभवन का घेराव भी किया जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version