Saraikela :- जिले भर के दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक बुधवार को डीसी की अध्यक्षता में ऑटो क्लस्टर सभागार में संपन्न हुई. जिसमें जिले के तमाम आला अधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हुए.

बैठक में मुख्य रूप से आदित्यपुर के पंडालों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई. इसके अलावा आदित्यपुर निगम क्षेत्र में सड़कों की खुदाई की वजह से हो रही समस्याओं को लेकर एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. सभी चार बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा पंडालों में आग से निबटने के लिए फायर फाइटिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने, साथ ही फायर ब्रिगेड को दमकल की गाड़ियों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में चांडिल अनुमंडल की भी सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई.

असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर 107 भेजने का निर्देश

मौके पर डीसी ने सभी असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध 107 के तहत नोटिस भेजने का निर्देश दिया. वही डीसी ने दुर्गा पूजा ड्यूटी में तैनात रहने वाले अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे अगले 5 दिनों तक अपने ड्यूटी को ही दुर्गा पूजा माने ताकि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न हो।

ड्रोन से होगी पंडालों के पास निगरानी

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को मनचलों व उचक्कों से निबटने के लिए सादे लिबास में हथियारों के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया. त्योहारों में होनेवाले अपराधों के इतिहास को अध्ययन कर सुरक्षा व्यवस्था तय करने का निर्देश दिया. पुलिसकर्मियों को लाठी, हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरणों आदि पर चर्चा की गई. जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पूजा के दौरान जियाडा कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाकर वहां सभी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एक टीम को 24 घंटे तैनात किया जाएगा. मौसम खराब होने की स्थिति में सभी विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version