Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा में पी एम पोषण योजना (मिड-डे-मील) के अंतर्गत केंद्रीयकृत रसोई का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, सांसद गीता कोड़ा और विधायक दीपक बिरुवा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर मौजूद रहे.

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है, केंद्रीकृत रसोई का उद्घाटन चाईबासा में हुआ है. इसमें पश्चिम सिंहभूम जिले के 8 प्रखंडों के साथ सो विद्यालय में मध्यान भोजन परोसा जाएगा. एक साथ साथ विद्यालय में एक जैसा पोस्टिक आहार बच्चों को उपलब्ध हो पाएगा, यह एक अच्छी पहल है.

सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने भी कहा कि यह पहल अच्छी है. पहले चरण में इसे सिर्फ 8 प्रखंडों में लागू किया गया है और जल्द ही इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा. बताते चलें कि इस केंद्रीकृत रसोई में शुद्ध शाकाहारी भोजन बच्चों के लिए तैयार किया जाएगा. इसे टाटा स्टील ने सीएसआर के माध्यम से बनवाया है और वह इसे जिले में संचालित कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो बच्चों को सप्ताह में 5 दिन अंडा और अन्य सामान दिए जाते हैं. उस पर भी विचार किया जा रहा है कि कैसे उन बच्चों तक व सामग्री पहुंचाई जाए.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि मौजूदा वक्त में जो मध्यान भोजन स्कूल समिति की दीदी बनाती है उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अब सिर्फ खाना परोसने का काम करेंगे खाना सिर्फ एक ही जगह बनेगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version