Chaibasa (चाईबासा) : रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा स्व हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में सदर अस्पताल चाईबासा स्थित ब्लड बैंक में लगातार 152 वाँ मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर आयोजित किया गया.
शनिवार एक फरवरी को रोटरी कल्ब के रक्तदान शिविर की शुरुआत प्रत्येक तीन महीने पर रक्तदान करने वाले राहुल विश्वकर्मा, रोटरियन दुर्गेश खत्री एवं रोटरी कल्ब के पूर्व अध्यक्ष रीतेश मुँधड़ा के रक्तदान से हुई. चाईबासा चेम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष अनिल खीरवाल सहित कुल 21 रक्तदाताओं ने मानव हित में स्वैच्छिक रक्तदान किया.
रोटरी अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है. चाईबासा में रोटरी कल्ब स्थापना के शुरुआती दौर 60 के दशक से ही वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है. वर्ष 2012 के एक जुलाई से लगातार मासिक रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई जो आज भी जारी है और आगे भी हर महीने आयोजित की जाएगी. खोखर परिवार शुरुआत से ही इसे प्रायोजित करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा.
रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर के द्वारा ब्लड बैंक के इंद्रनील, जयंत कुमार एवं ज्येति रैना को धन्यवाद दिया गया. रक्तदान शिविर में गुरमुख सिंह खोखर, महेश कुमार खत्री, प्रवीण पटेल, दीपक प्रसाद,दुर्गेश खत्री, मदन गुप्ता तथा रीतेश मुँधड़ा का सराहनीय सहयोग रहा.