Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जाने वाले अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता कल से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी है.

 

उन्होनें बताया कि नॉक आउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें चाईबासा के बारह, चक्रधरपुर से छः, जामदा से दो, मेघाहातुबुरू, गुवा, जगन्नाथपुर, एवं सोनुवा से एक-एक टीम शामिल है। जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट में पिछले बार की चैंपियन टीम टॉउन क्लब चाईबासा को ग्रुप – ए में जबकि उप विजेता टीम सेरसा चक्रधरपुर को ग्रुप – बी में रखा गया है। इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाईनल तक के सभी मुकाबले तीस-तीस ओवरों के जबकि सेमी फाईनल और फाईनल मैच 35 -35 ओवरों के खेले जाएंगे। कल 5 जनवरी को उद्घाटन मैच में चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब का मुकाबला नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा से होगा जिसका विधिवत उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) श्री सुधीर कुमार करेंगे। 7वीं ए० के० जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 जनवरी को फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा का मुकाबला आर के क्रिकेट अकादमी सोनुवा से, 7 जनवरी को लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा से तथा 9 जनवरी को फेनेटिक क्लब चाईबासा का मुकाबला मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब से होगा। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि एक महिने तक चलनेवाले इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच 2 फरवरी, दूसरा सेमीफाईनल मैच 3 फरवरी एवं फाईनल मैच रविवार 5 फरवरी को खेला जाएगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version