Chaibasa. चाईबासा की ओर से आ रही रजनी बस ने मुरुमडीह में खड़ी पार्वती बस को पीछे में ठोकर मार दी. इससे पार्वती बस सड़क किनारे खड़े सारिया लदे ट्रेलर से टकरा गयी. इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गये.
हादसा हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के मुरुमडीह गांव के पास शनिवार सुबह 11 बजे की है. हादसे में कुमडीह गांव के संगीता मुर्मू एवं एक अन्य यात्री को ज्यादा चोटें लगी हैं. बाकि को हल्की फुल्की चोटें लगी. संगीता मुर्मू एवं अन्य यात्री को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. एक अन्य यात्री को इलाज के लिए चाईबासा ले जाया गया. दोनों यात्री बस अन्य यात्री को लेने के चक्कर में आगे-पीछे आ रहे थे.