Chaibasa:- झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा नगद बरामद होने एवं महिला आईएस पूजा सिंघल से जुड़े करीबियों की गिरफ्तारी के बाद झारखण्ड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने चाईबासा में एक प्रेस वार्ता आयोजन कर भाजपा एवं मोदी सरकार पर कई तीखे हमले किए। मंत्री ने कहा जहाँ भाजपा को बहुमत नहीं मिलती है। उन राज्यों में केंद्रीय जाँच एजेंसियों के सहारे सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रचने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा ठीक इसी पैटर्न पर झारखण्ड में भी ईडी सहारे हेमंत सोरेन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जाने लगा है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की हेमंत सरकार पर ईडी की कार्रवाई करवा कर सरकार गिराने की साजिश रच रही है। जहां भी जिस राज्य में इनकी सरकार नहीं बन पाती है वहां कि सरकार को अस्थिर करने को लेकर केंद्र सरकार कई तरह की साजिश से रचा करती है। उनके हमेशा से यह मनसा रहती है कि जनता के बीच उनकी छवि खराब की जाए और यह संदेश देना रहता है कि राज्य सरकार जन हित में कोई काम नहीं कर रही है। कभी मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए जाते हैं तो कभी ईडी की धमकी दी जाती है। अभी ईडी की कार्रवाई के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसे सभी लोगों ने देखा होगा। परंतु ईडी की कार्यवाही के बाद
मंत्री ने मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए के साथ ईडी की कार्रवाई का जरूर समर्थन करने की बात कही। उन्होंने कार्रवाई के दौरान राज्य सभा सांसद संजय सेठ के द्वारा दिए गए बयान पर भी सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री का नाम ले, पूजा सिंघल का नाम ले। लेकिन किसी कारणवश मीडिया के द्वारा इन बातों को नहीं दिखाया गया। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ है ऐसी स्थिति में उनकी भी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसी मुद्दों को भी जनता के समक्ष रख कर रू-ब-रू करवाएं। ताकि उन्हें भी इस बात की जानकारी हो सके की केंद्र में स्थित भाजपा की सरकार किस तरह की हथकंडे अपनाती है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई लाख कोशिश कर ले कोई कुछ नही कर पाएगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version