Chaibasa : – हाटगम्हरिया प्रखंड के करसाकोला गांव में रविवार को ईलाकाई मानकी बुधराम गागराई की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. आसपास गांवों के तीन ग्राम मुंडा भी ग्रामसभा में शामिल हुए. ग्रामसभा में एक कथित पत्रकार द्वारा राशन डीलर अवंति देवी (महिला मंडल डुमरिया) के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किये जाने की घटना की निंदा की गयी.

इसे भी पढ़ें :- खाद्यान्न वितरण में अनियमितता मामले में राशन डीलरों पर हुई कार्यवाई, जानें किन पर हुई कार्यवाई

मानकी बुधराम गागराई ने कहा कि ग्रामसभा में पेश होने के लिये आरोपी को दो बार नोटिस भेजा गया था. उसने रिसीव भी किया था। फिर भी वह नहीं आया. यह ग्रामसभा की अवहेलना है. अब पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये ग्रामसभा कानून की मदद लेगी.


पीड़िता अवंति देवी ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले के भोलाईडीह के रहनेवाले कथित पत्रकार अनूप श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले मेरे साथ दुर्व्यवहार किया था. साथ ही उन्होंने मेरी डीलरशिप के खिलाफ झूठी शिकायत भी वरीय अधिकारियों से की थी. अब वह शिकायत वापस लेने के एवज के एवज में 40 हजार रुपये मांग रहा है. जबकि यह गैकानूनी है. यदि वह निर्दोष है तो ग्रामसभा में आकर अपना पक्ष रखने में कैसा डर. अब कानून का दरवाजा खटखटाना होगा. ग्रामसभा में पीड़िता अवंती देवी तथा उनके गवाहों के बयान मानकी के समक्ष कलमबद्ध किया गया.

इस मौके पर ग्रामीण मुंडा कमलकिशोर गागराई, ग्रामीण मुंडा संजीव गागराई, ग्राम मुंडा हेमंत सिंह गागराई, राजू गागराई, शंभू गागराई, रोशन गागराई, विक्रम सिंकु, राऊतु मुंदुइया, राजेंद्र गागराई, विनोद पिंगुवा, बुधन गागराई, देवानंद सामंत, शेखर सामंत, मनमोहन बानरा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

http://Chaibasa News: साहब, डीलर राशन नही देता, राशन मांगने पर कार्ड फेंक कर गाली गलौज करता है…आप कुछ करो

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version