Chaibasa:- भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी करने के बाद देश-विदेश में बवाल खड़े हो गए हैं. शुक्रवार को रांची में हुए बवाल के बाद चाईबासा के बड़ीबाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

चाईबासा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ दिलीप तिर्की समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में कैंप किये हुए हैं. शुक्रवार को साप्ताहिक जुमा नमाज के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांकेतिक विरोध में अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. खासकर बड़ी बाजार क्षेत्र में सभी मुस्लिम समुदाय के लोग अपने दुकान को बंद किये थे, जबकि गैर मुस्लिमों की दुकान पूरी तरह खुली रहीं और कारोबार भी कर रहे थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ तिर्की ने कहा कि कई जगह हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चाईबासा शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है. चाईबासा मुस्लिम अंजुमन के सचिव फैयाज खान ने कहा कि चाईबासा शहर पूरी तरह शांत है. किसी प्रकार कोई विरोध प्रदर्शन सड़क पर उतर कर नहीं किया जा रहा है. कभी ऐसा माहौल चाईबासा में नहीं बना है और भविष्य में नहीं बनेगा. पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित बयानबाजी करने वालों की निंदा करते हैं. साथ ही सरकार से नुपुर शर्मा को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग करते हैं. इसी के विरोध में चाईबासा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने दुकानों को बंद कर शांतिपूर्वक विरोध किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version