1


Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम में सोमवार को दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. घटना जगन्नाथपुर की है, जहां पुआल के ढेर पर खेल रहे चार बच्चे जिंदा जल गये. घटना गीतिलिपि गांव में सुबह 11 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, बच्चे जब गांव में पुआल के ढेर पर खेल रहे थे, तभी उस ढेर में आग लग गयी. इसकी चपेट में आने से चारों बच्चों की जल कर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. चारों बच्चों के बुरी तरह जले शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

इस दर्दनाक हादसे को लेकर चाईबासा के एसपी ने बताया कि बच्चों के मौत को लेकर पुलिस पूरी तरह से संवेदनशील है. आग लगने के कारणों की जांच फिलहाल जारी है. पोस्टमार्टम के लिए सभी शव को भिजवा दिया गया है इसके पश्चात ही आगे की जानकारी दी जाएगी.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि जब आग लगी तब बच्चे भूसे के ढेर के पास खेल रहे थे. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना की विस्तृत जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है.

वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बच्चों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version