1

Chaibasa (चाईबासा) : जिला समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को हरी झंडी दिखा कर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा डीसी ऑफिस चाईबासा से रवाना किया गया. जो शहर के मुख्य मार्ग होते सराईकेला मोड पर समाप्त हुई.

इसे भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में त्रिशानु राय ने उठाया कई मुद्दे

इस मौके पर उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रत्येक दिन विभिन्न माध्यमों से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है आज के रैली का उदेश्य बाइक चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है. दुर्घटनाओं के आकड़ो को देखने पर पता चलता है की अधिकतर दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन शामिल होते हैं. जिनकी दुर्घटनाओं में मृत्यु हो रही वो हेलमेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सभी को हेलमेट का इस्तेमाल करने को कहा गया साथ ही ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए सुरक्षित सफर करने की अपील की गयी.

इसे भी पढ़ें : http://ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा कों लेकर भारी वाहन के परिचलन बंद करने का DC के नाम सौंपा ज्ञापन, ये की मांग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version