Chaibasa (चाईबासा) : भाजपा जिला महिला मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष दुर्गावती के नेतृत्व में चाईबासा में आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कोल्हान कार्यक्रम प्रभारी के रूप में पूर्व सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा शामिल हुई.

सांसद गीता कोड़ा ने पुलिस बैरक में डायनिंग हॉल एवं किचन रूम निर्माण का किया शिलान्यास

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद गीता कोड़ा

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. उसके बाद रविन्द्र भवन से धरना स्थल तक पदयात्रा करते हुए सरकार के महिला विरोधी निति के खिलाफ नारे लगाए गए. धरना स्थल पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर हेमंत सरकार की जन विरोधी निति से अवगत कराया कहा यह घोषणावीर की सरकार है. सिर्फ घोषणा होता, वादों को पूरा करने की इनकी मंशा नहीं है. ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का भी मंच के द्वारा आह्वान किया गया. महिलाओं पर बढ़ रहे आपराधिक घटना को रोकने में हेमंत सोरेन सरकार विफल रही है. जिससे महिलाओं में काफी आक्रोश है.

हेमंत सरकार अपनी घोषणाओं को करे पूरा

महिलाओं ने धरना स्थल से मांग करते हुए कहा कि हेमंत सरकार महिलाओं के लिए चुनाव के पूर्व जितने घोषणा किए पूरा नहीं किया. अगर थोड़ी भी लज्जा है तो गद्दी छोड़ दे. धरना के उपरांत शहर में तिरंगा यात्रा निकाला गया. बिरसा मुंडा अमर रहें, सिद्दू कान्हू अमर रहे, भगत सिंह अमर रहे, सेरेंगसिया शहीद अमर रहें, आदि के नारे लगाए गए.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में साथ में प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मालती गिलुवा, महिला जिला अध्यक्ष दुर्गावती बोयपाई, सह प्रभारी गीता बालमुचू, जिला कार्यक्रम प्रभारी बारी मुर्मू, सुशीला टोपनो, मृदुला निषाद, ललिता कोड़ा, जिलाध्यक्ष संजू पाण्डेय, बड़कुवर गागराई, शशिभूषण सामड, जेबी तुबिद, गुरुचरण नायक, विजय मेलगांडी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन तियु, लालमुनी पुरती, रुपा सिंह दास, रानी बान्दीया, रानी तिरिया, अशोक सारंगी सतीश पुरी, हेमंत केसरी, रामानुज शर्मा ,पवन पांडे जयकिशन बिरुली, चन्द्रमोहन गोप, राई भूमिज, लेबेया लागुरी, अमरेश प्रधान, द्वारिका शर्मा, जीतेन्द्रनाथ ओझा, राकेश शर्मा, बीजू रजक, प्रताप कटिहार, सीमा मुण्डारी, हेमावती विश्वकर्मा, हर्ष रवानी, पवन शर्मा काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे. हेमंत सरकार को बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल के नाम उपायुक्त को भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा मांग पत्र सौंपा गया.

http://Adityapur Geeta Koda Road Show: गीता कोड़ा के समर्थन में निकला रोड शो, कार्यकत्ताओं में भरा जीत का जोश

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version