Chaibasa (चाईबासा) : भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सरायकेला मोड़ के समीप पुतला दहन किया गया.

पुतला दहन करते भाजपाई

जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियू ने कहा कि JSSC CGL परीक्षा में हुई धांधली (पेपर लीक) को लेकर युवा विरोधी सरकार के विरोध में राज्य के भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन हम लोगों ने किया है और जब से यह हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक झारखंड के युवा ठगा महसूस कर रहे हैं. बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर सत्ता में आई सरकार अपने बेतन ओर भत्ता को बढ़ाने में परेशान है. झारखंड के युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. युवा हमारे राज्य से पलायन कर रहे हैं अब समय आ गया है. युवाओं को सरकार को जवाब देने का और आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सभी युवा मिलकर सरकार को बदलने का संकल्प लेते हैं.

नारेबाजी करते भाजपाई

पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा प्रभारी मनोज कुमार महतो, जे बी तुबिड़, गीता बालमुचू, लालमनी पूर्ति, सतीश पूरी, अनूप सुल्तानिया, दिनेश चंद्र नंदी, राकेश बबलू शर्मा, पवन शर्मा, आनंत सयनम, नवीन गुप्ता, चंदन झा, रूप दास, दुर्गावती बोईपाई, हेमंत केसरी, सिकंदर सुंडी, विपिन लागुरी, पिंटू प्रसाद, जय किशन बिरूली, अनिल विरूली, रामानुज शर्मा, नीरज पांडे, मुकेश दास, द्वारिका शर्मा, गंगा कारवां, हेमंती विश्वकर्मा, अंगद साव समेत भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

इसे भी पढ़ें : http://भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version