Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान एवं एस आर रुंगटा ग्रुप के द्वारा प्रायोजित पश्चिमी सिंहभूम आमंत्रित ब्लिट्ज टीम चेस चैंपियनशिप का आयोजन स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की 103 वीं जयंती के अवसर पर सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हाल में आज संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी भारत प्रशासनिक सेवा से अनिमेष रंजन ने किया। विशिष्ट अतिथि के बतौर पश्चिम सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एवं जिला शतरंज के संरक्षक नितिन प्रकाश एवं संरक्षक दीपेंद्र कुमार साहू ने किया। सीताराम गुप्ता जी को श्रद्धांजलि देते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है की चाईबासा में प्रत्येक खेल को एस आर रुंगटा ग्रुप द्वारा प्रोत्साहन दिया जाता है जिससे कई खिलाड़ी आगे जाकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं।

इसे भी पढ़े:-

एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग : एमसीसी की लगातार दूसरी जीत, टॉउन क्लब चाईबासा को हराया

 संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने खिलाड़ियों एवं संघ के पदाधिकारी को बधाई दी की दो दिनों में इतनी सफल आयोजन की गई। 3 मिनट 2 सेकंड की लाइटनिंग प्रतियोगिता में कुल 10 चक्र का खेल खेला गया। 10 चक्र की समाप्ति के बाद टीम स्टीलमेट प्रथम स्थान पर रहे, इस टीम के कप्तान ईशान चौबे एवं अन्य खिलाड़ी मनीष शर्मा, सूरज टीयु , अनिकेत वर्मा थे। दूसरे स्थान पर जयदेव चंद्र त्रिपाठी की टीम ग्रे मैटेरियल्स रहे इस टीम के अन्य खिलाड़ी तनिष्क कुमार, निर्मल चंद्र सांडिल एवं अर्पित खिरवाल थे।

तृतीय स्थान पर सुब्रत चंद्र त्रिपाठी की टीम किंग ऑफ 64 रही इस टीम के अन्य खिलाड़ी नितेश कुमार सिंह, बसंत राज सोए, रॉबिन महतो थे. इंडिविजुअल बॉर्डर पर बोर्ड नंबर वन पर बसंत खंडेलवाल 10 में से 9 अंक बनाकर शीर्ष स्थान पर रहे वहीं बोर्ड नंबर 2 पर सात अंक बनाकर जयदेव त्रिपाठी प्रथम स्थान पर रहे एवं बोर्ड नंबर 3 पर 9 अंक बनाकर प्रथम स्थान पर है एवं बोर्ड नंबर चार पर सुब्रत चंद्र त्रिपाठी प्रथम स्थान पर रहे. सभी टीमों को ट्राफी एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिट्टर विक्रम कुमार थे. इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम ,राकेश कुमार बुढ़िया, अनंत लाल विश्वकर्मा, डॉ वीणा मुंद्रा, पवन खिरवाल, सुनील रुंगटा, सुशील चौमाल, अरुण प्रसाद एवं अन्य मौजूद थे।

http://एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग : एमसीसी की लगातार दूसरी जीत, टॉउन क्लब चाईबासा को हराया

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version