गोविंदपुर (धनबाद): अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का द्वादश अधिवेशन “शक्ति संगम” का भव्य आयोजन 18 सितंबर को गोविंदपुर, धनबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अधिवेशन संगठनात्मक मजबूती, नारी सशक्तिकरण एवं सामाजिक सरोकारों को समर्पित रहा।
सम्मेलन का आयोजन आयोजन समिति एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में अत्यंत सुव्यवस्थित एवं गरिमामय वातावरण में किया गया, जिसकी सभी प्रतिभागियों ने सराहना की। इस अवसर पर देशभर से पधारी विभिन्न शाखाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर पारितोषिक एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सीटू के 18वें अखिल भारतीय सम्मेलन के उपलक्ष्य में गुवासाई में झंडा दिवस मनाया गया
सम्मेलन में चाईबासा शाखा का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा। आयोजन समिति की ओर से श्री मुकुंद रुंगटा को उनके सहयोग हेतु स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चाईबासा शाखा को विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष चंचल सराफ को निम्नलिखित कार्यों के लिए स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया—
कार्यकारिणी बैठक का सफल आयोजन
श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
नेत्रदान शिविर का आयोजन
गोशाला में सोलर लाइट स्थापना
सृजन शाखा का गठन
श्रेष्ठ शाखा के रूप में चयन
शाखा सचिव निशा केडिया को—
7. दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में शाखाओं के विस्तार हेतु योगदान
8. 101 बार रक्तदान करने हेतु
9. बालिकाओं को स्वरोजगार के अंतर्गत पाक कला प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त—
10. हेमलता अग्रवाल को प्रांतीय उपाध्यक्ष पद हेतु
11. आशा खिरवाल को बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु
12. कविता शर्मा को साहित्य, संस्कार एवं प्रभावी मंच संचालन हेतु सम्मान प्रदान किया गया।
यह अधिवेशन नारी शक्ति, संगठनात्मक एकता एवं सामाजिक दायित्वों का सशक्त उदाहरण रहा। चाईबासा शाखा द्वारा किए गए कार्यों ने यह सिद्ध किया कि “नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।
http://चाईबासा में भव्य रूप से आयोजित हुआ भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन


