Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सारंडा के बीहड़ जंगल क्षेत्र बाबूडेरा में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में एक जवान घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जवान को गंभीर चोटें आई हैं. जवान के बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : http://IED Blast in Saranda : नक्सलियों ने पुलिस जवानों नुकसान पहुंचाने को लगाए थे आईईडी, ग्रामीण आया चपेट में, हुई मौत
बता दें कि सारंडा वन क्षेत्र में काफी संख्या में नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं. उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा कर रखा है, जिस पर पैर पड़ते ही या हल्का सा प्रहार होते ही विस्फोट हो जाता है. इन विस्फोट में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है, तो काफी संख्या में ग्रामीण भी मारे हैं.
हालांकि पुलिस ने हाल के महीनों में नक्सलियों के कई डंप को ध्वस्त किया है, जहां एक से बढ़कर एक भारी संख्या में विस्फोटक व अन्य समान मिले हैं. अब सुरक्षा बल नक्सलियों का पूरी तरह सफाया करने के लिए जोर-जोर से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. कुछ दिन पूर्व डीजीपी ने नक्सलियों के खात्मे को लेकर चाईबासा का दौरा किया था और रणनीति बनाई थी. जिस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 3 महीने में झारखंड से नक्सलियों का खात्मा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : पुलिस जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर