Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 8वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा को मात्र चार रनों से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़े:-

 चाईबासा : साकेत का हरफनमौला प्रदर्शन, सीसीसी ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब को हराया

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में पाँच विकेट खोकर 210 रन बनाए। 

 

अंकित सिंह ने दो चौकों एवं सात छक्कों की सहायता से 88 रनों की शानदार पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष श्रीवास्तव ने 31, ओवैस अंसारी ने 25, कप्तान मंजर आलम ने 19 तथा अभिजित मुनी ने 15 रनों का योगदान दिया। एन सी सी बड़ा जामदा की ओर से अनवर ने 54 रन देकर दो विकेट तथा आयुष आर्या एवं आशीष प्रजापति ने एक-एक विकेट हासिल किए। 

 

 

जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 211 रनों का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब जामदा की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे तीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना पाई और मात्र चार रनों से मैच गंवा बैठी।

 

 

 जामदा के चार विकेट मात्र 22 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे परंतु बाद के बल्लेबाजों ने जबर्दस्त संघर्ष कर मैच को अपने पक्ष में करने का भरपूर प्रयास किया पर अंततः नाकामयाब रहे। कप्तान यशस्वी गौतम ने ग्यारह चौकों एवं एक छक्का की मदद से 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि सागर कुमार झा ने तीन चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 39 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर छठे विकेट के लिए मात्र आठ ओवर में 66 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई परंतु 172 के स्कोर पर सागर तथा 180 के स्कोर पर कप्तान यशस्वी के आउट होने के बाद टीम का प्रतिरोध कम हो गया।

 

हलांकि, दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आशीष प्रजापति ने मात्र 15 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक ले जाने का भरपूर प्रयास किया पर वे जीत नहीं दिला सके। इस टीम की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज मिलन ने 28 रन तथा महेश गोप ने 10 रनों का योगदान दिया। 

 

चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब की ओर से रोनित थापा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 34 रन देकर पाँच बल्लेबाजों को पैविलियन की राह दिखाई। कप्तान मंजर आलम ने दो तथा मो० जावेद ने एक विकेट अपने नाम किए। 

8वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कल मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब का मुकाबला चाईबासा क्रिकेट क्लब से होगा।

http://चाईबासा : साकेत का हरफनमौला प्रदर्शन, सीसीसी ने लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब को हराया

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version