Chaibasa:- भाजपा झारखंड प्रदेश द्वारा आयोजित ” सामाजिक न्याय पखवाड़ा ” के अंतिम दिन आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक सम्मान दिवस मनाया गया। इसी क्रम में भाजपा तांतनगर मंडल से अध्यक्ष सुखलाल चातर, उपाध्यक्ष मोतीलाल कालुंडीया, युवा मंडल अध्यक्ष कालीचरण सवाइयाँ एवं जिला संयोजक सुभाष जोंको कोकचो पहुँचे। वहाँ उनकी मुलाकात भूतपूर्व सैनिक श्री सिदा कालुंडीया उर्फ शिला कालुंडीया से हुई। भगवा अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया एवं उनसे उनका हाल-चाल पूछा गया।

श्री कालुण्डिया ने बताया कि 1965 में बिहार रेजिमेंट में उनकी नियुक्ति तब हुई जब एस पी जी बालक उच्च विद्यालय में महज सातवीं कक्षा में अध्ययनरत थे। सन् 1980 में वे सेवानिवृत हुए। इस दौरान 1971 के युद्ध में उन्होंने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने नम आँखों से अपने सहपाठियों को वीरगति प्राप्त होते हुए देखा। उनसे नौजवानों से सेना भर्ती को लेकर पूछा गया तो एकटुक भाजपाइयों को निहारते हुए कहा कि यदि 60-70 के दशक में उनसे यह सवाल पूछा जाता तो बेहिचक उनका जवाब ना होता ; उन दिनों काफी मशक्कत के बाद ही उन्हें छुट्टियाँ मिलती थी एवं युद्धकाल अनेकों प्रकार से मानसिक तनाव का कारण बनते थे, परन्तु अब ऐसा नहीं है। सभी युवाओं को एक दफा देश की सेवा में योगदान देने हेतु सेना में बहाल होने का प्रयत्न करना चाहिए।

ज्ञात हो कि भाजपा द्वारा चलाये गए पखवाड़ा का आज अंतिम कार्यक्रम था। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कालीचरण सवाइयाँ ने भाजपा प्रदेश समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के कारण कि पार्टी के कार्यकर्ता आम जनमानस से जुड़ते हैं एवं जनता से संचार कौशल में वृद्धि होती है

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version