चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में मजदूर दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के द्वारा चाईबासा एसआर रूंगटा क्रिकेट स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. खेल में जिले के लगभग सभी अंचल से पत्रकारों ने हिस्सा लिया. क्रिकेट मैच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम प्रिंट मीडिया के बीच खेला गया.
इस दौरान उपस्थित सदर विधायक दीपक बिरूवा ने सभी पत्रकार खिलाड़ियों से परिचय लिया. साथ ही दोनों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान राहुल शर्मा और प्रिंट मीडिया के कप्तान सुधीर पांडेय के बीच टॉस करवाया गया. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान राहुल शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया.
मैच की शुरुआत सदर विधायक दीपक बिरूवा ने बल्लेबाजी और AISMJW के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने गेंदबाजी कर की.
मैच 10-10 ओवर का खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंट मीडिया ने 10 ओवर में 59 रन बनाए. वंही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 10 ओवर में 61 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच प्रिंट मीडिया की टीम से तारिक अनवर को दिया गया.
विधायक दीपक बिरूआ ने कहा कि आधुनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेल ही मूल मंत्र है. उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहते हैं तो ऐसे में उन्हें भी खेलों में रूचि लेनी चाहिए.
ऐसोसिएशन के बिहार, झारखंड और बंगाल के प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा कि पिछले कोरोना काल में हमने पूरे देश में कई पत्रकार साथियों को खोया है. उन्होने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढा़ने के लिए खेल को भी दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता है. एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि इस तरह के आयोजन करते रहने की जरूरत है.वे बोले पत्रकार साथियों को पत्रकारिता के पेशे में थकान मिटाने के लिए खेल के मैदान में भी रूचि होनी चाहिए.
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी, जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, राहुल शर्मा, सुजीत साहू सहित अन्य पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.प्रिंट मीडिया की टीम से खेल के मैदान में सुधीर पांडेय, हरिशंकर गोप, प्रताप प्रमाणिक,तारिक अनवर, गणेश बारी, त्रिवेणी अवस्थी, मनोज सिहं, अशोक पोद्दार, दिल बहादुर, छोटू मोदक और आशुतोष पांडेय ने प्रदर्शन किया. वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम से राहुल शर्मा, रूपेश जांगिड़,एहतेशाम आलम, राजाराम गुप्ता, दिनेश सिंकु, तपन सिहंदेव, विशाल गोप, चंदन कुमार, मनोज सिहं, नागेंद्र कुमार और दीपक कुमार ने मैच खेला. खेल के मैदान के अलावा दर्शक दिर्घा में भी कई पत्रकार शामिल थे. जिसमें मुख्य रूप से रामगोपाल जेना, रवि महंती, रासबिहारी मंडल, शेखर ठाकुर सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.