Chaibasa :- झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में 16 अप्रैल से कोडरमा में शुरू हो रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा कर दी गई है. दिव्यांशु यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें :- प्रियंका सवैयां के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम महिला क्रिकेट टीम की घोषणा
लगभग दो सप्ताह तक बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चले कैंप एवं अभ्यास मैच के बाद सज्जन शर्मा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जूनियर चयन समिति ने टीम को अंतिम रुप दिया है.
पूरी टीम इस प्रकार है :-
1. दिव्यांशु यादव (कप्तान)
2. आमर्त्य चौधरी
3. अनिश कुमार दास
4. ह्रितिक सेठ
5. अमित राज सिंहदेव
6. साकेत कुमार सिंह
7. आदित्य चौधरी
8. अर्चित अगस्तिन कुजूर
9. सत्यम सिंह
10. शुभम ओझा
11. पीयूष त्यागी
12. कार्तिक कृष्णा
13. ललित सिंह भोज
14. जैनुल हक
15. इश्तेखार आलम
कोच सह मैनेजर : – प्रणय कुमार
अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 15 अप्रैल को अहले सुबह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से कोडरमा के लिए प्रस्थान करेगी. जहाँ पश्चिमी सिंहभूम का पहला मैच रामगढ़ से 16 अप्रैल को, दूसरा मैच मेजबान कोडरमा से 18 अप्रैल को एवं अंतिम लीग मैच 20 अप्रैल को चतरा से खेला जाना है. ग्रुप लीग मैच की समाप्ति के बाद अगर टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रहती है तो सुपर डिवीजन के मुकाबले 23 एवं 24 अप्रैल को कोडरमा में ही खेले जाएंगे. जबकि फाईनल मैच 27 अप्रैल को हजारीबाग में खेला जाएगा.