Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर से जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) फाउंडेशन के द्वारा प्रदत्त मोबाइल मेडिकल वैन व स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन द्वारा प्रदत एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया गया। उक्त के आलोक में जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि स्वयंसेवी संस्था द्वारा प्रदत अत्याधुनिक एंबुलेंस के सदर अस्पताल-चाईबासा में उपलब्ध रहने से लोगों को बेसिक फैसिलिटी के साथ अस्पताल तक पहुंचने में मदद मिलेगी। दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध मोबाइल मेडिकल यूनिट मनोहरपुर क्षेत्र में कार्य करेगी एवं इसी वैन में डॉक्टर्स की पूरी टीम मौजूद होगी तथा जांच आदि की सुविधा उक्त वाहन में ही उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि उक्त चलंत मेडिकल वाहन के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने में काफी सहायक होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय कुमार सिंह सहित एसबीआई फाउंडेशन तथा स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version