Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-22 के सफल संचालन के निमित्त चरण वार शामिल प्रखंडों में प्रशासनिक तैयारियों एवं सुरक्षा दृष्टिकोण आधारित विस्तृत रूपरेखा तैयार करने को लेकर विगत दिवस रविवार एवं सोमवार को बृहद समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंडों के क्षेत्र के एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी की उपस्थित रहे।

बैठक उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मैप का अवलोकन करते हुए बेहतर रूट चार्ट निर्धारित किया जाए। उन्होंने बताया कि रूट चार्ट निर्धारण में यह स्पष्टता होनी चाहिए कि किन जगहों पर बड़ी वाहन या छोटी वाहन का प्रयोग किया जाएगा। मतदान कर्मियों का मतदान केंद्र पर आवागमन हेतु कैसी व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। इसके साथ ही बैठक में चिन्हित शैडो एरिया में कम्युनिकेशन प्लान के अलावे क्लस्टर पॉइंट पर क्या-क्या सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है सहित अन्य बिंदुओं पर उपस्थित पदाधिकारियों संग जानकारी को साझा किया गया।

उक्त के आलोक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संचालन को लेकर पूरी तैयारियों सहित सुरक्षा के साथ-साथ आवागमन के विभिन्न पहलुओं पर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से समीक्षा किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एवं प्रखंड स्तर पर जो अन्य प्रशासनिक तैयारियां की जानी है उस निमित्त प्रशासन पूरी तरह से सजग है और 2 दिन की बैठक में जो भी बिंदु सामने आएं हैं, उनका भी निराकरण किया जाएगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version