Ashok Poddar

Chaibasa:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे हुए मतदान मे कुल 55 फीसदी वोटिंग हुई जहाँ बिभगीय त्रुटि के वजह से ग्रामीणों को बूथ से बिना वोट दिए वापस बेरंग लौटना पड़ा। यह घटना सिरिंगसिया पंचायत के कुदाहातू गाँव एवं नीमडीह पंचायत की है जहाँ वोटरों का वोटर कार्ड होने के बावजूद वोटर लिस्ट मे नाम नहीं होने की वजह से वापस लौटना पड़ा।

जिससे ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखने को मिला, कूदाहातु गाँव मे इसी तरह विभागीय त्रुटि के कारण 287 वोटर वापस लौट गए एवं नीमडीह पंचायत से 783 वोटर को वापस लौटना पड़ा। जिससे ग्रामीणों ने विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए दोबारा इन क्षेत्रों मे वोट कराने की अपील की गई। ज्ञात हो की इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया तो संतोषजनक जबाब नहीं मिला। वही ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग के द्वारा विधानसभा और लोकसभा मे वोट दिया जाता रहा है। लेकिन पंचायत चुनाव विभागीय त्रुटि मतदान मे हिस्सा नही ले सके, इस क्षेत्र मे दोबारा वोटिंग कराया जाए।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version