Chaibasa (चाईबासा) Rohan Nishad : पश्चिमी सिंहभूम जिला के वनरक्षी अपनी विभिन्न माँगों को लेकर पिछले 5 दिनों से हड़ताल पर हैं. वनपाल के पदों पर सीधी भर्ती का विरोध कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रोन्नति और अन्य मांगे भी शामिल हैं.

वनरक्षियों का धरना प्रदर्शन

झारखण्ड राज्य अवर वन सेवा संघ के आह्वान पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के सभी वनरक्षी अपनी माँगों को लेकर पिछले पाँच दिनों से हड़ताल पर हैं. जिला के सभी वनरक्षी चाईबासा के वन भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वनरक्षियों द्वारा झारखण्ड राज्य कैबिनेट द्वारा झारखण्ड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली, 2024 में 50 प्रतिशत वनपाल के पदों पर सीधी भर्ती की अनुशंसा का विरोध किया जा रहा है. वनरक्षियों की माँग है कि जब तक सरकार नियुक्ति नियमावली, 2024 में अलाभकारी संशोधन को वापस नहीं करती है. तब तक सभी वनरक्षी अनिश्चित्कालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसके अलावा संघ द्वारा प्रधान वनरक्षी के पद में प्रोन्नति, वर्दी भत्ता आदि की माँग की जा रही है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version