1

Chaibasa (चाईबासा) :  पश्चिमी सिंहभूम जिले में करोड़ो की लागत से बनने वाली सड़के किस कदर चढ़ने लगी भ्रष्टाचार की भेंट यदि देखना हो तो चाईबासा- हाटगम्हरिया NH75E मुख्य मार्ग (सड़क) को जाकर देख सकतें है.जबकि उक्त सड़क का निर्माण कार्य एक माह पूर्व ही हुई थी। लेकिन एक माह पूर्व बने सड़क जगह -जगह धंसनें लगी है, जिसके कारण सड़क खराब हो गई। वहीं राहगीर अपनी जान को जोखिम में डालकर करतें है अपनी यात्रा तय।

डीएमएफटी मद से बने पीसीसी सड़क में भ्रष्टाचार की दरार – रामहरि गोप

हालांकि उक्त सड़क कई सालों से बन रहा है लेकिन अब तक कार्य अधूरा है। उक्त सड़क का निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के देखरेख में चल रही है। इधर नवर्निमित सड़क की स्थिति जर्जर देख झारखंड अंदोलनकारी सह पूर्व झामुमो केन्द्रीय सदस्य सुनिल सिरका नें कहा की उक्त सड़क निर्माण में गुणवक्ता को नजर अंदाज करते हुए पूरा किया गया है और विभागीय कार्यपालक अभियंता भी अनदेखी करते हुए संवेदक को शह दे रहा है।जिसके कारण जहाँ राजस्व का बंदरबांट होने की बु आती है वहीं क्षेत्र के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ह। इसलिए श्री सिरका नें उपायुक्त से उच्चस्तरी जाँच कराने की माँग की है। यदि उच्चस्तरीय जाँच नहीं होती है और उक्त सड़क का पुनः निर्माण नहीं होता है वृहत रूप से आंदोलन चलाया जायेगा।

http://भ्रष्टाचार की नीव पर बन रही है बेलपोस गोरिया डूबा सड़क, मानकों की जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version