Chaibasa :- इनरव्हील क्लब चाईबासा शाखा के द्वारा प्लास्टिक के थैलों के प्रयोग के रोकथाम के लिए लोगों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए जुट और धागे से बने थैलों का निशुल्क वितरण किया गया. इस दौरान खादी ग्रामोद्योग संस्थान चाईबासा में तसर सिल्क धागा निकालने में कार्यरत एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को पर्यावरण संतुलन का संदेश देते हुए अध्यक्ष मंजरी ने बताया कि प्लास्टिक हमारे जीवन को दुष्प्रभाव बनाता जा रहा है. हम सब जानते हैं कि इसका प्रयोग प्रकृति को नुकसान पहुंचाता है फिर भी सस्ता और सुलभ होने के वजह से ज्यादातर लोग इस पर आश्रित हो गए हैं. हमारा प्रयास है कि लोगों को जागरूक कर प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े के थैले के प्रयोग को बढ़ावा दें इसी क्रम में यह अभियान आरंभ किया गया है. जिस पर लोगों का समर्थन भी मिला है, उन्होंने थैले एवं खाद्य सामग्री का वितरण कर उनको प्रोत्साहित किया.

क्लब की सचिव देवयानी डे ने कहा की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के दृष्टिकोण से इनरव्हील क्लब की ओर से प्रत्येक माह दो 2 महिलाओं को रेशम सिल्क प्रशिक्षण हेतु सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता में खादी ग्रामोद्योग की अहम भूमिका है. यहां वैसे कपड़ों का उत्पादन होता है जिसकी देश-विदेश में बहुत मांग है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की संपादक स्वेता खुशबू दोदराजका, पूर्व अध्यक्षा हर्षा परमार आदि ने सराहनीय भुमिका निभाई.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version