Chaibasa :- अपसंस्कृति और फूहड़पन के खिलाफ इप्टा के 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन सह नीलाम्बर-पीताम्बर महोत्सव 17,18 एवं 19 मार्च को संपन्न होने जा रहे 10 दिवसीय चाईबासा इप्टा की टीम मेदिनीनगर पलामू रवाना हुई.

 

इप्टा टीम को झंडा दिखाकर रवाना करते हुए

विदित हो कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश की जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं. जिनमें शबाना आजमी अखिलेंद्र मिश्र, सूफी गायक मीर मुख्तियार अली, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर शामिल हैं. साथ ही विभिन्न राज्यों के लोक गीत एवं नृत्य की मंडलियों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी. इसी श्रंखला में चाईबासा इप्टा भी अपनी नुक्कड़ टीम एवं जनगीतों के साथ मेदिनीनगर पलामू रवाना हो चुकी है. सम्मेलन के लिए रंगकर्मी परवेज़ आलम ने जनगीत गाया है, जिसे विशाल मुंडा ने अपने संगीत से सजाया है. चाईबासा इप्टा की टीम को इप्टा के संरक्षक ने पोस्ट ऑफिस चौक पर झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. रवानगी के मौके पर नितिन प्रकाश ने कहा कि इप्टा के जनगीत और नुक्कड़ नाटक समाज में जागरूकता फैलाने में सबसे सार्थक प्रयास है. इप्टा का 15वाँ सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगया. साथ ही जन संस्कृति आंदोलन को नया उत्साह और बल मिलेगा. मौकै पर ही इप्टा के अन्य संरक्षक अजय मित्रा, संजीव मल्लिक, राजीव नयनम ने भी सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
रंगकर्मियों के रवानगी के मौके पर राजकिशोर साहू, वार्ड पार्षद नितेश दोदराजका, उषा मिश्रा, सुमन गोप, शिवशंकर राम, किशोर साव, तरुण मुहम्मद, कैशर परवेज, संजय चौधरी, परवेज आलम, श्यामल दास, शीतल सुगंन्धिनी बागे, अनु पुरती, प्रीति उराँव एवं नरेश कुजूर उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version