1


Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा के खैनी कारोबारी नितिन प्रकाश के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर व जीएसटी विभाग की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप है. छापेमारी की दो टीमें दोपहर एक साथ चाईबासा पहुंचीं.

इसके बाद दो अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी. नितिन प्रकाश के नीमडीह स्थित आवास और पंकज खिरवाल के यूरोपियन क्वार्टर स्थित घर में छापेमारी की जा रही है. दोनों स्थानों पर आयकर विभाग की टीम अलग-अलग दस्तावेजों की जांच कर रही है. शुक्रवार को देर रात तक कार्रवाई जारी थी. आयकर विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. नितिन प्रकाश और पंकज खिरवाल ‘झारखंड खैनी’ ब्रांड के साझेदार हैं. साथ ही चाईबासा और आदित्यपुर में चना दाल, सत्तू, बेसन की फैक्ट्री और राइस मिल जैसे अन्य कारोबार भी हैं.


बताया जा रहा है कि आयकर की अलग अलग टीम रांची, चाईबासा, दुर्गापुर आदि जगह से आई है. टीम डिजिटल दस्तावेज भी खंगाल रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कहां से क्या बरामद हुआ है? सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी ठिकानों में तैनात की गई है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version