चाईबासा-जगन्नाथपुर रोड पर सगरकट्टा नाला के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में नोआमुंडी का युवक गंभीर रूप से घायल। अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक का दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त।
Chaibasa (चाईबासा) : जगन्नाथपुर-सिरिंगसिया मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। टोंटो प्रखंड अंतर्गत सगरकट्टा नाला के मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस चाईबासा-जगन्नाथपुर रोड सड़क दुर्घटना में युवक का दाहिना पैर घुटने के नीचे से बुरी तरह टूट गया है।
हाट बाजार से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मातम

विपरीत दिशा से आ रही मौत ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, नोआमुंडी के हुटुपसूंड निवासी बीरसिंह लागुरी (30 वर्ष), पिता- सोमा लागुरी, चाईबासा से अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे जैसे ही वह सगरकट्टा नाला के मोड़ के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का लेगगार्ड और ब्रेक पेडल युवक के पैर में धंस गए, जिससे उसका दाहिना पैर क्षत-विक्षत हो गया।

पूर्व पंसस रघुनाथ गोप और टोंटो पुलिस ने बचाई जान
दुर्घटना के बाद युवक सड़क किनारे तड़प रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे जोड़ापोखर (झींकपानी) के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप की नजर घायल पर पड़ी। उन्होंने तुरंत तत्परता दिखाते हुए टोंटो थाना को सूचित किया और एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई। स्थानीय राहगीरों और टोंटो थाना कर्मियों के सहयोग से घायल बीरसिंह को तत्काल सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया।
परिजनों को दी गई सूचना
रघुनाथ गोप ने घायल युवक के मोबाइल से उसके परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। अस्पताल में युवक का प्राथमिक उपचार जारी है, हालांकि पैर की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

