चाईबासा : जल सहियाओं को मासिक मानदेय नियमित रूप से दिया जाए. जिन जल सहियाओं को अब तक मानदेय नहीं दिया गया है, जिनका मानदेय बकाया है. भुगतान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार सुबह झारखण्ड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ, झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम जिला ईकाई की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई. जो कि गाँधी मैदान, मधु बाजार, गाँधी टोला होकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा के कार्यालय पहुँचा. लोकतांत्रिक तरीके से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन का नैतिक समर्थन कांग्रेस ने किया. 

इसे भी पढ़े :-

zip member support of Sahiyas sitting on dharna : धरने पर बैठी सहियाओं के समर्थन में उतरे जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल, कहा-हर मोर्चे पर सहियाओं की करेंगे मदद

जल सहियाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय ने कहा कि आप लोगों की बातों को उचित पटल पर रखा जाएगा. राज्य सरकार तथा कांग्रेस का हाथ जल सहियाओं के साथ है. जल सहियाओं की जायज मांगों को लेकर आवश्यक कदम उठाया जाएगा. 

 

 

संबंधित विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और विफलता के कारण ही आज लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश है. राज सरकार निरंतर सर्वजन हित में लगातार कार्य कर रही है. राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

 

 

रैली में जल सहिया एकता जिंदाबाद, नारी एकता जिंदाबाद, जलसहियाओं को मासिक मानदेय नियमित रूप से दिया जाए. जल के बिना जीवन अधूरा है के जोरदार नारे लगाए गए.

 

 सौंपे हुए ज्ञापन में न्यूतम मजदुरी के आधार पर मासिक मानदेय भुगतान की जाए. मृत्यु होने पर अनुकम्पा का लाभ दिया जाए. विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए 65 वर्ष तक की सेवा गारंटी दी जाए. जल सहियाओं को जल स्वच्छता संबंधी कार्य दिया जाय और ऐसा कार्य ठेकेदारों से नही कराया जाए. जल सहियाओं को जल ड्रेस कोड़ दी जाए. 

 

सभी जल जल सहियाओं को कार्य करने हेतु मोबाईल फोन टैब दी जाए. सभी जल सहियाओं को प्रत्येक माह मानदेय 18,000 रुपए दी जाए. सभी जल सहियाओं को उड़ीसा राज्य की तर्ज पर अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण के लिए स्कूटी दी जाए. जल सहियाओं का 10 लाख रुपए का बीमा लागू किया जाए. कांग्रेस की ओर से नैतिक समर्थन महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी, कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रुईदास चाकी ने किया.

 

 

प्रदर्शन में संध के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एतवारी महतो, प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी, मुन्नी बारी, सुप्रिया हेम्ब्रम, सुखमणि तिग्गा, मालती तामसोय, रोया बारी केराई, शीतल गोप सहित काफी संख्या में पश्चिम सिंहभूम जिले की जल सहिया उपस्थित थे.

http://zip member support of Sahiyas sitting on dharna : धरने पर बैठी सहियाओं के समर्थन में उतरे जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल, कहा-हर मोर्चे पर सहियाओं की करेंगे मदद

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version