1

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में कोल्हन विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में झारखंड आंदोलन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले 181आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने की.

इसे भी पढ़ें : सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गोइलकेरा में झारखंड आंदोलनकारी मंच और आजसू ने निकाली आक्रोश रैली, जनसभा आयोजित

समारोह में सिंहभूम प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केसरी, कोल्हान पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज रतन चौथे, जिला दंडाधिकारी कुलदीप चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

अपने संबोधन में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण आप सभी के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है. राज्य सरकार आंदोलनकारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों ने राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा.
समारोह में उपस्थित सभी आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, आगामी मतदाता दिवस के मौके पर सभी ने मतदान करने की शपथ ली.

http://भाजपा के आंदोलन से डर गई हेमंत सरकार, आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं लाठीचार्ज वाटर कैनन और आंसू गैस के गोली चले हेमंत सरकार के इशारे पर – बड़कुंवर गगराई

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version