Chaibasa :- जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बासाकुटी में कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा प्रस्तावित कोल्हान मॉडल पब्लिक स्कूल का बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. जानुम सिंह सोय ने आधारशिला रखी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, असिस्टेंट कलेक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा,कमांडेंट आनंद जेराई, अयोध्या पीढ़ के मानकी जोसेफ पूर्ति व भू-दाता मांगता कांडेयांग की गरिमामयी उपस्थित रहें.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa: आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने ग्रामीणों से आदिवासी बचाओ महारैली में शामिल होने की अपील की, लोगों का मिल रहा साथ

पद्मश्री जानुम सिंह सोय

मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. जानुम सिंह सोय ने कहा कि समाज की प्रगति में हम मिलकर आगे बढ़ें और सम्मानजनक जीवन व्यतीत करें।शिक्षा के क्षेत्र में सामूहिक प्रयास से समाज अवश्य सही दिशा की ओर जाएगा. इस मौके पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष दुंबी दिग्गी ने सोसाइटी के द्वारा विद्यालय स्थापना एवं शैक्षणिक वातावरण निर्माण की परिकल्पना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.श्री दिग्गी ने अपने संबोधन में जानकारी दी कि विद्यालय आवासीय होगा और सीबीएसई से संबद्ध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय की बड़ी आबादी किसी न किसी प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते उचित शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि हर गांव में सरकारी विद्यालय हैं. लेकिन उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में हम नौकरी पेशे लोगों ने मिलकर संकल्प लिया कि अपने स्तर से विद्यालय संचालित कर सामाजिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं के अनुरूप शिक्षा दी जाए. इसलिए हो समुदाय के वारङक्षिति के जनक कोल गुरु लको बोदरा की पावन भूमि खूंटपानी में स्कूल खोलने का नींव रखी गई.

असिस्टेंट कलेक्टर ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा समुदाय के द्वारा जरुरतमंद परिवारों के बच्चों को ध्यान में रखकर शिक्षा का केंद्र की स्थापना करना काफी सराहनीय है. खूंटपानी के अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद ने कहा क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जलाने का सामूहिक प्रयास अवश्य कामयाबी का पर्याय होगा.

भव्य तरीके से सम्पन्न विद्यालय निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम में कमांडेंट आनंद जेराई, मधुसुदन महतो विद्यालय के संस्थापक श्याम सुंदर महतो, खूंटपानी प्रखंड प्रखंड सिद्धार्थ होनहागा, मानकी-मुंडा महासचिव चंदन होनहागा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के सहयोगी संगठन ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर एसोसिएशन,ऑल कोल्हान आदिवासी शिक्षक समिति, आदिवासी हो युवा महासभा, आदिवासी हो डॉक्टर्स एसोसिएशन, मध्यप्रदेश सिंगरौली हो परिवार पुरुष व महिला इकाई,रेया उम्बुल महिला समूह, कोल्हान नितिर तुरतुंग, हो मुंडा समाज विलासपुर, कोल्हान वेलफेयर एसोसिएशन मुंबई, आदिवासी कल्याण केन्द्र मेघाहातुबुरु,हातु स्कूल देवांवीर,हिसिर ब्हा,दिशुम दिल्ली, सिंहभूम आदिवासी समाज, रांची मसकल मिशन एजुकेशन, आदिवासी कल्याण केन्द्र, किरीबुरू आदि संगठनों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया.

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

मौके पर सरायकेला-खरसावां के आइटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरु,कृषि विश्वविद्यालय रांची के निदेशक ज्ञान सिंह दोराईबुरु, रजिस्ट्रार नरेन्द्र कुदादा,एसडीपीओ सदर दिलीप खलखो, बीडीओ, डुमरिया साधुचरण देवगम, बीडीओ, राजनगर डांगुर कोड़ाह, डीटीओ, सिमडेगा विजय बिरुवा, थाना प्रभारी, मुफ्फसिल पवनचंद्र पाठक, मुंडा-मानकी संघ अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा, घनश्याम गागराई, सुनीता सोय, गीता बिरुवा, सदर के मतकमहातु मुखिया जुलियाना देवगम, चैरिटेबल सोसाइटी के सिंगराय बोदरा, रांधो देवगम, पांडु गागराई, सिंगा तियू, फारसीराम बोदरा, कृष्णा देवगम, विमल किशोर बोयपाई,सालेन पाट पिंगुवा,कान्हाई बिरूवा, जोगेंद्र मुंडरी, प्रकाश लागुरी, विवेक दोदराजका आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों का कमारहातु और बासाकुटी की नृत्य मंडली द्वारा पारंपरिक स्वागत नृत्य के मंच तक अगुवाई किया गया.

इसे भी पढ़ें :- पद्मश्री जानुम सिंह सोय पहुंचे चाईबासा, उरांव समज ने किया भव्य स्वागत

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version