Chaibasa :- चाईबासा सदर बाजार स्थित माहुरी मंडल में माहुरी महिला समिति की ओर से गोल्ड मेडलिस्ट ईशिका कुमारी को सम्मानित किया गया.

माहुरी महिला समिति अध्यक्ष सीमा प्रसाद ने कहा कुछ दिन पूर्व ही झारखंड के राज्यपाल के द्वारा चाईबासा निवासी ईशिका कुमारी को गोल्ड मेडलिस्ट से सम्मानित किया गया था. जो माहुरी समाज से हैं. इशिका को गोल्ड मेडल मिलने से माहुरी समाज काफी खुश हैं साथ ही समाज ने इसे गर्व की बात बताया है. समिति के सचिव शीला प्रसाद ने कहा इशिका कुमारी ने शहर एवं समाज का नाम रौशन किया है. समाज के बालक बालिकाओं को इशिका की तरह ही माता पिता, देश राज्य और अपने शहर रौशन करना चाहिए.

माहुरी महिला समिति ने ईशिका के माता को भी शॉल ओढ़कर तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर ईशिका ने कहा अर्क जैन यूनिवर्सिटी से में ग्रेजुएट करने में 3 साल इंग्लिश ऑनर्स में टॉपर होने पर सम्मान मिला है. फिलहाल एक इंग्लिश स्कूल की टीचर के रूप में कार्य कर रही हूं. आगे चलकर देश और समाज की सेवा करने में हमेशा तत्पर रहूंगी.

इस अवसर महिला समिति के सदस्य सपना, मीना, आशा, प्रीति, साधना, चंदा एवं माहुरी समाज के दिलीप राम, सुजीत राम, प्रमोद कुमार, अजय प्रसाद, रंजन प्रसाद, अमरैश प्रसाद, संजय प्रसाद के अलावा समाज के लोग मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version