Chaibasa:- केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित आजादी @75 स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा नगरपरिषद को बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक इन ईस्ट जोन कैटेगरी (50 हजार-1 लाख जनसंख्या) में पुरस्कृत किया गया.
ज्ञात रहे कि गार्बेज फ्री सिटी के मूल मंत्र के साथ इस स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के 1850 से अधिक शहरों में स्वच्छता सर्वे किया गया. जिसके लिए मंत्रालय के द्वारा कई बिंदुओं पर मानक तय किए गए थे.
पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत जिला उपायुक्त के द्वारा चाईबासा शहर वासियों को बधाई देते हुए कहा गया कि उक्त पुरस्कार शहरवासियों एवं नगरपरिषद के कर्मियों द्वारा सफाई के प्रति समर्पण का प्रतिफल है. उनके द्वारा समस्त शहरवासियों से आगे भी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सभी के सार्थक सहयोग का अपील किया गया.