महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दिया गया मशरूम खेती का प्रशिक्षण

Gua:- महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने एवं उत्पादक समूह की महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर मिल्की मशरूम का प्रशिक्षण गुवा थाना क्षेत्र के गुवासाई सामुदायिक भवन में 19 अप्रैल को दिया गया। ट्रेनर हरिलाल बोबोंगा एवं सेल्फ एचआर शिव शंकर आचार्य के द्वारा महिलाओं को मशरूम खेती उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। यह मशरूम प्रशिक्षण टीआरआईएफ फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया। मशरुम खेती की तरफ महिलाओं का रुझान पिछले कुछ वर्षों से काफी बढा़ है। इसका मुख्य वजह कम पूंजी व मेहनत से अधिक मुनाफा एंव मशरुम का बेहतर बाजार होना है।मशरुम खेती का प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं में अलका मिश्रा, संजू कर्मकार, तन्नु गोस्वामी, पार्वती बोबोंगा, लक्ष्मी चाम्पिया, आशा झा, रजनी पूर्ति, नीलम समद, लावण्या पात्रो, लता कर्मकार, कविता पूर्ति, दीपाली समद, लक्ष्मी पूर्ति सहित अन्य शामिल हुई।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version