Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के गिरू गांव में नक्सलियों ने धारदार हथियार से दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना शनिवार रात की है जब दोनों लोग ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई में लगे हुए थे. नक्सलियों ने धारदार हथियार व कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर उनकी निर्मम हत्या कर दी.

जानकारी अनुसार नक्सलियों ने अवैध बालू खनन और ढुलाई को रोकने के उद्देश्य से यह हमला किया गया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

एसपी ने की घटना की पुष्टि

पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है. घटना के पीछे प्रतिबंधित नक्सली संगठन के होने का संदेह है. घटना के बाद इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी. इस घटना ने एक बार फिर से नक्सलियों की हिंसक गतिविधि पर लगाम लगाने की जरूरत को रेखांकिया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version