Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित रोआम में तैनात सीआरपीएफ की 197 बटालियन एवं जिला पुलिस ने गुप्त आसूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित टोंटो थाना अन्तर्गत हुसिपी गांव के समीप घने जंगलों में सर्च अभियान चलाकर नक्सलियों के द्वारा जमीन में गाढ़ कर एक संदूक में छुपा कर रखे गये कई समान बरामद करने में सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ यह सर्च आपरेशन द्वितीय कमान अधिकारी सह अभियान कमांडर परविंदर सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ-197 बटालियन की तीन अलग-अलग कंपनी के कमांडर उप कमांडेंट शंभू विश्वास, सहायक कमांडेंट सुरेन्द्र बेनीवाल एंव सहायक कमांडेंट नुपुर चक्रवर्ती के सहयोग से चलाया गया.


इस संबंध में अभियान कमांडर परविन्दर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की टोंटो थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुसिपी गांव के समीप सरगाडीह के जंगल में नक्सली गतिविधियां हैं एंव नक्सली जंगल में कुछ समान छिपा कर रखे गए हैं. जिसके बाद विशेष रणनीति के तहत सीआरपीएफ-197 बटालियन की तीन कंपनी की उक्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया.

इसी क्रम में हुसिपी गांव के समीप जंगल की पहाड़ी पर जमीन मे गाड़ कर रखा गया एक संदूक पाया. उस संदूक को सावधानी पूर्वक खोलने पर नक्सलियों की वर्दी, प्रशिक्षण हेतु हाथ से लिखे नोट्स /प्रिंटेड नोट्स, ट्रैक सूट, टॉर्च, दवाइयां और चश्मे इत्यादि समान बरामद हुआ. यह आशंका जताई जा रही है कि इस जगह नक्सल कैम्प रहा होगा. जिसमें ये सामग्री प्रशिक्षण हेतु इस्तेमाल किया जाता रहा होगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version