Chaibasa : जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने को नक्सलियों ने 5 किलो का आइईडी एवम स्पाइक होल लगा रखा था. जिसे जवानों ने बरामद कर इस स्थान पर नष्ट कर दिया. 

इसे भी पढ़े:-

सारंडा में नक्सलियों के साथ पुलिस जवानों की मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

 

 गुरुवार को गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम हाथीबुरू एवं लोवाबेड़ा के बीच जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये एक आइईडी बम एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर Spike Hole लगाया गया. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है.

बता दें कि, पिछले वर्ष 10 अक्टूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. जो अब भी लगातार चलाया जा रहा है. जिसमें जवानों को कई बार सफलता भी मिली है.

http://सारंडा में नक्सलियों के साथ पुलिस जवानों की मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version