Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को एक बार फिर सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के क्रम में जवानों को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक आइईडी बरामद हुआ. जिसे अपने उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर बम निरोधक दस्ते के सहयोग से उसी स्थान पर ही विनष्ट कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें :-

चाईबासा : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के तीन बंकर और हाईड ऑउट किया ध्वस्त

जानकारी अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत मारिदिरी जंगल व पहाड़ी रास्ते में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पूर्व में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 8 किलोग्राम का एक आइईडी बरामद किया. बाद में उसी जगह विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया.

बता दें कि बीते 10 अक्तूबर से भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांड़े, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्वनी, अपने दस्ते के सदस्यों के कोल्हान के जंगलों में भ्रमणशील होने की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ जवान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारिदिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेड़ा, बोयपाईससाग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों एवं टोटों थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेंगडा, पाठतोरब, गोबुरु, लुईया एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

http://चाईबासा : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के तीन बंकर और हाईड ऑउट किया ध्वस्त

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version