Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आज फिर एक आईईडी विस्फोट हुआ है. घटना टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल में घटना घटित हुई है. जंहा में एक प्रेशर IED विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में दो ग्रामीण घायल हुए हैं. जिसमे एक बच्चा भी शामिल है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. 

इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आने से बैल की हुई मौत, नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन में दो IED बरामद

घायल ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार करते पुलिस जवान

पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा जगह जगह आईईडी विस्फोटक जमीन में लगाए गए हैं. जिसकी चपेट में आने से आए दिन ग्रामीण घायल हो रहे हैं. कई ग्रामीणों की मौतें भी हो चुकी है. इसके साथ ही पशु भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. गुरुवार 13 अप्रैल को गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा लगाया गए आईईडी विस्फोटक की चपेट में आने से एक पशु की दर्दनाक मौत हो गई थी.

टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव के समीप जंगल में एक प्रेशर आईडी (IED) विस्फोट हुआ है. जिसमें पत्ता तोड़ने रेंगड़ाहातु निवासी जेना कोड़ा उर्फ मोटका कोड़ा उम्र लगभग 35 वर्ष एवं उनका 06 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही चाईबासा पुलिस एवं कोबरा 209 BN के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गंभीर रूप से घायल बालक को प्राथमिक उपचार करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकाला गया एवं बेहतर ईलाज के लिए सदर अपस्ताल, चाईबासा लाया गया. जो सदर अपस्ताल में इलाजरत है। उक्त जख्मी बालक की स्थिति स्थिर है. साथ ही जख्मी जेना कोड़ा उर्फ मोटका कोड़ा को घटनास्थल से सुरक्षित निकालने के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस एवं सुरक्षा बलों के द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान के कारण सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा IED का प्रयोग किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि IED विस्फोट में ग्रामीणों को कर घायल करना नक्सलियों का एक कायराना हरकत है. झारखण्ड पुलिस आम जनता की सेवा में सदैव तत्पर है और ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सघन नक्सल विरोधी अभियान का संचालन जारी रहेंगा.

इसे भी पढ़ें :- http://Seraikela kapali police success: पुलिस ने अपराधिक घटना के फिराक में लगे अपराधी को दबोचा, हथियार भी बरामद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version