Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशिजोड़ा के समीप और कुईडा – बरकेला – चाईबासा सड़क मार्ग पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने कई जगहों पर पोस्टर और बैनर लगाए हैं. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बंद के आह्वान का आज दूसरा दिन है. नक्सलियों ने गुरूवार की मध्य रात्रि गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर जमकर पोस्टरबाजी की है.

इसेभी पढ़ें :- नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 5 IED बम, जवानों ने किया बरामद

नक्सलियों के द्वारा फेंके गए पोस्टर

इधर, चतरा में पांच साथियों की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने दो दिवसीय बंदी बुलाया था, जिसमे पहले दिन पश्चिमी सिंहभूम जिले में आंशिक असर देखने को मिला. जिले के लगभग इलाके किरीबुरू, चाईबासा, गुवा, चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव सहित आसपास के क्षेत्रों में सामान्य दिनों की तरह दुकाने एवं बाजार खुली रही. जन जीवन आम दिनों की तरह समान्य रहा. इसके साथ ही यातायात भी पूरी तरह से समान्य रही.

हालांकि नक्सलियों के बंद के मद्देनजर जिले की पुलिस अलर्ट रही. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सभी सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सघन अभियान भी चलाया गया. लेकिन नक्सलियों ने गुरुवार की रात काशिजोड़ा के समीप और कुईडा – बरकेला – चाईबासा सड़क मार्ग पर पोस्टरबाजी और बैनर लगाए.

नक्सलियों के द्वारा फेंके गए पोस्टर

पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार पुलिस अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कई जगहों पर पुलिस जवानों को उपलब्धि भी मिली है. फिलहाल जिले की पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियन अब भी जारी है.

इसे भी पढ़ें :- http://Jharkhand : भाकपा माओवादी संगठन ने ग्रामीणों से की अपील, कहा – जंगल में ना जाएं, हो सकती है मौत

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version