Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना पुलिस ने पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने भारी संख्या में हथियार सहित नक्सली पर्चा बरामद किया हैं. पुलिस ने उन्हें पूछताछ कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें :- Chaibasa News : खूंटी में गिरफ्तार पीएलएफआई की निशानदेही पर चाईबासा से हथियार व कारतूस बरामद

पुलिस के गिरफ्त में पीएलएफआई

पीएलएफआई उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस निरीक्षक फागू होरो ने प्रेसवार्ता की. इस संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापामारी कर इन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार तीनों पीएलएफआई आनंदपुर के रहने वाले हैं और उनकी पहचान रोशन भुइयां, मधुसूदन सिंह, विरसा भुइयां के रूप में हुई है. उनके पास से 3 देसी कट्टा, 22 चिड़िया मारने वाला पिस्तौल, एक सिंगल बैरल बंदूक, एक जिंदा गोली, एक मिस फायर गोली, 5 पीस पैंट, 6 पीस गोली पाउच, 4 काला गमछा, 2 जोड़ी बुट, 1930 पीएलएफआई का पर्चा, 10 पीस चंदा रसीद, दो मोबाइल, दो बाइक, एक स्कूटी समेत अन्य सामान बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि पीएलएफआई के दो मामले बिरसा भुइयां के खिलाफ मामला दर्ज है. जबकि मधुसूदन सिंह के खिलाफ मनोहरपुर और आनंदपुर में अलग-अलग मामला दर्ज है. पुलिस ने दोनों को पूर्व में जेल भेज चुकी है और वह वर्तमान में जमानत पर है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

http://Adityapur crpf jawan death: हिट स्ट्रोक ने ली सीआरपीएफ के दो जवानों की जान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version