Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सागरकट्टा में जमीन विवाद में दो भतीजों ने अपने ही चाचा चाची की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. घटना शनिवार की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनो भतीजों ने थाना में जाकर सरेंडर कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- जमीन विवाद में अपने ही पड़ोस के तीन लोगों के अपहरण कर हत्या करने वाले 4 गिरफ्तार, भेजा गया जेल

टोन्टो थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सागरकट्टा में एक ही खानदान के दो परिवारों में जमीन पर घर बनाने का विवाद चल रहा था. शनिवार की दोपहर सुबिदार बिरूवा और बुधराम बिरूवा ने अपने  58 वर्षीय चाचा मुकुरु बिरुवा एवं चाची 50 वर्षीय मुतरी बिरुवा की उनके घर के आंगन में ही कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दोनो भतीजे फरार हो गए. हत्या की जानकारी होने के बाद मृतक का भाई  घटना स्थल पहुंचा और घटना की जानकारी ली. उसके बाद घटना की जानकारी थाना को दी. दुरूह और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस रविवार को दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिए चाईबासा भेज दिया.

इस घटना के संबंध में मृतक के भाई गोपाल बिरुवा के लिखित आवेदन के आधार पर टोन्टो थाना में अभियुक्त 24 वर्षीय सुबिदार बिरुवा उर्फ चुनी एवं  18 वर्षीय बुधराम बिरूवा दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.

इधर, पुलिस ने अनुसंधान शुरू की और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी शुरू की. पुलिस के दबाव में आकर घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी के साथ दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों ने टोन्टो थाना में आकर आत्मसमर्पण किया. अभियुक्तो अपने अपने अपराध स्वीकार किया है. अपने ब्यान में उन्होंने बताया कि वे जमीन पर घर बनाना चाहते थे और मृतक चाचा चाची उसे मना करते हुए रोका करते थे. प्रतिदिन झगड़ा से परेशान होकर दोनों ने प्लानिंग की और शनिवार को उनके घर मे घुस कर कुल्हाड़ी से दोनो दंपति को काट डाला. जमीन विवाद को लेकर मुकुरु बिरुवा एवं मुतरी बिरूवा को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या करने की बात दोनो को स्वीकार की है. उनकी पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.

इसे भी पढ़ें:- http://नगर परिषद का नोटिस का बावजूद नहीं खाली हुआ सरकारी जमीन, नगर परिषद के कर्मचारी मौन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version