Chaibasa:- खूंटपानी प्रखंड के पूर्णिया ग्राम में भारतीय जनता पार्टी खूंटपानी मंडल के कार्यकर्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह खरसावां विधानसभा के प्रत्याशी रहे जवाहर लाल बानरा ने हो भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के 190 देशों मेंआदिवासी जनता रहतें हैं. उन्ही के सम्मान में 9 अगस्त को हर वर्ष पूरे विश्व में आदिवासी दिवस मनाया जाता रहा है और हम लोग इसी उद्देश्य से आज पूर्णिया गांव में आदिवासी शैली में समारोह मना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई आदिवासीयों के हित में झारखंड राज्य का स्थापना किये थे. आज एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनने का गौरव भारतीय जनता पार्टी ने दिया. जिसके लिए हम आदिवासी समाज की जनता उनका आभार सदैव रहेंगें. मंडल के अध्य्क्ष सुदामा हाईबुरु ने इस अवसर पर आए मंडल प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, सभी ग्रामीणों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को आभार प्रगट करते हुए उत्सव का आनंद लेने का आग्रह किया.

इस अवसर पर मंडल महामंत्री सोनाराम कुम्हार, कोकिल केसरी, बाबूलाल तीयू, महेश मुंडा, मदुराय होनहागा, मार्शल होनहागा, शत्रुघ्न दास, सहेली कंडियांग, मधु बोदरा, दुलू हेम्ब्रम,झंडा हाईबुरु, शुभाष पाडया, मोहन हेम्ब्रम, सोंगा जारिका, मालती बोदरा, बाबूलाल तिउ,श्याम लाल होनहागा, राजा होनहागा, कुंती होनहागा, फूलों होनहागा, पानी होनहागा, रायमुनि होनहागा के अलावे सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version