Chaibasa. चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग पर हेंसल के समीप सड़क हादसे में व्यवसायी और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना पोटका व राजनगर थाना की सीमा पर हेंसल में एस्सार पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार देर रात की है. इस सड़क दुर्घटना में हाता के व्यवसायी अरुण महतो व उनकी पत्नी उर्मिला महतो की मौत हो गई है. अरुण महतो अपनी पत्नी उर्मिला के साथ राजनगर के इंटागढ़ गांव से वैवाहिक समारोह में शामिल होकर अपनी बाइक से हाता की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
अरुण महतो मूलतः राजनगर थाना क्षेत्र की एडल पंचायत के नाटाइरुली के निवासी थे. हाता में इनकी वेल्डिंग की दुकान है और वे वर्तमान में हाता में ही घर बनाकर रह रहे थे. अरुण महतो सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देते थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version