Chaibasa. चाईबासा में झारखंड पुलिस के जवान शिवलाल पूर्ति (58) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तोलगोइसाई गांव का रहने वाला था.
पुलिस का जवान शिवलाल पूर्ति जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में पदस्थापित था. वह शुक्रवार शाम जमशेदपुर से बाइक से अपने घर चाईबासा जा रहा था. चाईबासा पहुंचने पर रास्ते में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास अचानक बाइक समेत गिर पड़े. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गयी है. शनिवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक जमशेदपुर से चाईबासा आ रहे थे.