Chaibasa:-  महिला कॉलेज के बीएड विभाग में होली त्यौहार के अवसर पर रंगोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में बीएड विभाग को फूलों की रंगोली, अबीर गुलाल के रंग एवं अनेक तरह के क्राफ्ट आइटम से सजाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्राचार्या एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए.

 

इस अवसर पर डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि होली का त्यौहार मन के सारे भेद और बैर भुलाकर के गले मिलने का त्योहार है. इस तरह के आयोजन से छात्रों में राष्ट्रीय एकीकरण की भावना विकसित होती है.
कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न धर्मों के प्रार्थना द्वारा किए गए.
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा छात्रों ने यह बताया कि देश के 14 राज्यों में होली का त्यौहार मनाया जाता है एवं उसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की. इस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा फूड स्टाल भी लगाया गया एवं कार्यक्रम को रोमांचक बनाने के लिए होली संबंधित क्विज भी आयोजित किया. होली की पौराणिक कथा को सुंदर ढंग से छात्राओं ने नाटक द्वारा प्रस्तुत किया.  छात्राओं ने मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए. इस अवसर पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने होली की शुभकामनाएँ दी एवं इको फ्रेंडली होली मनाने के लिए छात्रों प्रेरित किया.

इस अवसर पर प्रोफेसर सुचिता, बाड़ा, प्रो डोरिस मिंज, मोबारक हाशमी, डॉ ओनिमा मानकी, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ अर्पित सुमन, प्रो सुजाता किस्पोट्टा, प्रो प्रीति देवगम, शीला समद, बबीता कुमारी, राजीव लोचन, सितेंद्र रंजन सिंह, मदन मोहन मिश्रा, चंद्रमोहन हेंब्रम, कॉलेज के अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी एवं बीएड सेमेस्टर 1 और 3 की छात्राओं के साथ साथ हो डिपार्टमेंट की छात्राएँ उपस्थित थी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version