1

Chaibasa :- उरांव समुदाय तेलेंगाखुरी द्वारा वनभुजनी का आयोजन सरना स्थल चाला टोंका में किया गया। इस दौरान सभी परिवार द्वारा सरना स्थल पर खिचड़ी भोग तैयार कर मिल-बांट कर वितरण किया गया। इससे पूर्व पुजारी द्वारा सरना स्थल पर अपने अराध्य देवी देवताओं का स्मरण कर पूजा अर्चना कर गांव घर की खुशहाली और रोगमुक्त होने के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके मुखिया भगवान दास तिर्की, सहदेव किस्पोट्टा, भीमा मिंज, चंद्र तिग्गा, किशन तिग्गा, रितेश टोप्पो, मिथुन कुजूर आदि शामिल थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version