1

चाईबासा:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दुसरे चरण में पश्चिम सिंहभूम जिले के 5 प्रखंडों खुंटपानी(130), सदर चाईबासा(262), झींकपानी(96), तांतनगर(128) व मंझारी(135) के कुल 751मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इसको लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी के आने के इंतजार कर रहें हैं. युवा बुजुर्ग और वृद्ध वर्ग में वोटिंग के लिए उत्साह है. जिले के 5 प्रखंडों में 2 लाख 72 हजार 696 वोटरों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाना है.

 

जिले में मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई. प्रखंडों में इस बार मतदाता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर लगी हुई है. गर्मी और कड़ी धूप के बावजूद मतदाता वोटिंग के लिए लाइन में वोटिंग के लिए खड़े हैं.

The news24 live

तीसरे चरण के तहत मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति किया गया है, आज कुल 2,72,696 मतदाताओं के द्वारा ग्राम पंचायत के सदस्य के 386 पद, ग्राम पंचायत मुखिया के 417 पद हेतु, जिला परिषद सदस्य के 38 पद हेतु व पंचायत समिति के सदस्य के 200 पद हेतु मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा। बताते चलें कि तीसरे चरण अंतर्गत संबंधित प्रखंडों के मतदान केंद्रों पर प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान संचालित रहेगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version